हिमाचलः पुराना कांगड़ा स्थित मोक्षधाम के निर्माण पर खर्च होगें 17 लाख रुपएः पवन काजल

हिमाचलः पुराना कांगड़ा स्थित मोक्षधाम के निर्माण पर खर्च होगें 17 लाख रुपएः पवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक पवन काजल (MLA Pawan Kajal) ने कहा कि पुराना कांगड़ा स्थित मोक्षधाम के निर्माण पर 17 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि से मोक्ष धाम में पार्किंग, पीने के पानी, विश्राम स्थल, बिजली व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। काजल पुराना कांगड़ा मोक्षधाम सुधार सभा के प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पुराना कांगड़ा को नया रूप देने के लिए स्थानीय लोगों की इच्छा अनुसार ही विकास कार्य करवाया जाएगा। नगर परिषद् के शुरू के वार्ड एक, दो और तीन पुराना कांगड़ा में ही पड़ते हैं। ऐसे में ग्रामीण डाकघर को बंद करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

उन्होंने केंद्रीय संचार मंत्री, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पत्र के माध्यम से इस डाकघर को यथावत जारी रखने की अपील की है। काजल ने कहा शीघ्र ही मोक्ष धाम में निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया शुरू करवा कर मोक्षधाम सुधार सभा के अनुसार कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वितरित कर गई रिटेल और एग्रीकल्चर की स्क्रैप बुक

काजल ने कहा कि पुराना कांगड़ा में दो समय पर्याप्त पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवा दी गई है। साथ ही घर-घर तक सीवरेज लाइन पहुंचा कर स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाई गई है। इस मौके पर मोक्ष धाम सुधार सभा के विनय मिश्रा, मुलखराज, सुभाष ,शिवकुमार, शशिभूषण, सुमन कुमार, राकेश कुमार, अंताव मिश्रा, दलीप, कृष्ण इत्यादि उपस्थित रहे।

सभा के पदाधिकारियों ने पुराना कांगड़ा स्थित ग्रामीण डाकघर को केंद्रीय संचार मंत्रालय द्वारा जारी बंद करने के आदेशों को निरस्त करने की मांग भी विधायक काजल से की। उन्होंने कहा कि पुराना कांगड़ा की आबादी लगभग पांच हजार के करीब है। ऐसे में 55 साल पहले खुले ग्रामीण डाकघर को बंद करना न्यायोचित नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।