हिमाचलः आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वितरित कर गई रिटेल और एग्रीकल्चर की स्क्रैप बुक

Himachal: Scrap book of retail and agriculture distributed in Adarsh Senior Secondary School
हिमाचलः आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वितरित कर गई रिटेल और एग्रीकल्चर की स्क्रैप बुक

उज्जवल हिमाचल। करस़ोग
स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) के अंतर्गत जारी व्यवसायिक शिक्षा पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा में 9वीं से 12वीं कक्षा के एग्रीकल्चर और रिटेल विषय के विद्यार्थियों को एनएसक्यूएफ किट वितरित की गई।

जिसमें स्क्रैपबुक, नोटबुक, कलर स्केच, पेंसिल, शॉपनर, बॉल पेन, इरेज़र, ग्लू और चार्ट सहित आगामी शैक्षणिक सत्र में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री वितरित की गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार (Principal Sanjay Kumar)  एनएसयूआई को-ऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार, वोकेशनल अध्यापक नरेंद्र कुमार और दिनेश कपूर ने बताया कि एनएसयूआई के अंतर्गत विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा शुरू की गई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कुल्लू में हुआ भारी भूस्खलन, मार्ग पर गिरी बड़ी चट्टानों के कारण रास्ता हुआ बंद

जिसमें बच्चों को स्क्रैप बुक (Scrap Book) और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाती है। व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवसायिक अनुभव प्राप्त होता है। जिससे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ते हैं।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।