कॉमेट मेन्सा स्कूल के विद्यार्थियों ने लिया शैक्षणिक भ्रमण का आनंद

उज्जवल हिमाचल। देहरी

कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी के लगभग 250 विद्यार्थियों एवं 15 अध्यापकों का एक दल एक दिवसीय शैक्षणिक  भ्रमण के लिए जालंधर स्थित वंडरलैंड के लिए रवाना हुआ l यह यात्रा वोल्वो बसेज में सुबह 6:00 बजे स्कूल परिसर से आरंभ हुई l

यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक निदेशक वासु सोनी ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई से हटकर थोड़ा नया वातावरण देने के उद्देश्य को लेकर तथा अभिभावकों की अनुमति से इस एक दिवसीय ट्रिप का आयोजन किया गया l

बच्चों ने जालंधर स्थित वंडरलैंड पहुंच कर वाटरफॉल, स्विमिंग पूल, बोटिंग, इलेक्ट्रिक स्विंग, डांस तथा अन्य कई प्रकार की गतिविधियों का आनंद लिया l स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने इस ट्रिप को शानदार यादगार बनाने के लिए अभिभावकों द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया l