हिमाचलः आयुष विभाग ने सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत महिलाओं को आजीविका कमाने के लिए किया जागरूक

Himachal: Department of AYUSH made women aware to earn livelihood under Self Help Group
हिमाचलः आयुष विभाग ने सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत महिलाओं को आजीविका कमाने के लिए किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
कांगड़ा के ज्वाली (Jwali) तहसील के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुरघाड़ में सेल्फ हेल्प ग्रुप (Self Help Group) की महिलाओं की आयुष विभाग के डाक्टर रोहित शर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई। बता दें कि बीओ परमजीत मनकोटिया काफी समय से अपने गांव के विकास व उत्थान के लिए प्रयास कर रही है।

उन्होंने गांव में ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर रहते हुए ही महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाना शुरू कर दिए थे और लगातार मेहनत करते रहे। जिसका नतीजा आज देखने को मिला कि आयुष विभाग के डाक्टर और पट्टा जाटिया के किसान (जोकि पूरे हिमाचल में अपने हाथों से बनाए साबुन, हर्बल चाय, अगरबतियों के नाम से जाने जाते है) सिद्धपुरघाड़ में अपने अनुभव और प्रयास जिनके द्वारा अपनी आय और नाम कमाया को बताने पहुंचे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः चैस क्लब द्वारा दूसरी रैपिड चैस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

इस बैठक के माध्यम से डॉक्टर रोहित शर्मा ने महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने और बने हुए ग्रुप की महिलाओं को पट्टा जाटिया के सेल्फ हेल्प ग्रुप की तरह रामा तुलसी, शामा तुलसी, भांबरी तुलसी, कपूर तुलसी, स्टीरिया, कालमेह, अश्वगंधा, सर्पगंधा, मोरिंगा, हरड़ इत्यादि की खेती करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

डॉक्टर रोहित शर्मा ने महिलाओं को बताया कि ऐसी खेती करने के लिए सरकार भी आपके साथ खड़ी है। सरकार की तरफ से उपरोक्त पौधों को देने का बीड़ा उठाया गया है और उसके रखरखाव के लिए मनरेगा के तहत कार्य भी किया जाएगा।

इसीलिए कांगड़ा के डीसी डॉक्टर निपुण जिंदल ने भी कांगड़ा के निचले इलाके को ऐसी खेती के लिए उचित माना। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल के अनथक प्रयासों से और आयुष विभाग भी महिलाओं को आजीविका कमाने के लिए जागरूक करने में जी तोड़ प्रयास कर रहा है।

इस मौके पर बीओ परमजीत मनकोटिया, पट्टा जाटिया के किसान रमना देवी, दीप सिंह, बलवान सिंह, सिद्धपुरघाड़ के सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं रीता देवी, किरण गुलेरिया, रीना देवी, निशा, सुरेखा, सुनीता देवी, दर्शना देवी, कौशल्या देवी, सोनिया, कमलेश कुमारी, तारा देवी इत्यादि मौजूद रही।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।