भाजपा ने महिलाओं के लिए अलग से जारी किए 11 संकल्प

BJP issued 11 separate resolutions for women
500 करोड़ का प्रबंध कर स्कूल और कालेज में लड़कियों को साइकिल और स्कूटी देने का वायदा

शिमला: भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र. 2022‘ नाम दिया है। पिछले चुनाव में इसे स्वर्णिम दृष्टिपत्र नाम दिया गया था। नड्डा बोले हरवर्ग का ध्यान रखा जाएगा।

महिलाओं के लिए अलग से 11 संकल्प

महिला सशक्तिकरण के बारे में विशेष तौर पर भाजपा के दृष्टिपत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेंगे। उज्जवला योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, हर घर जल, सुगृहिणी योजना या मातृत्व संरक्षण योजना से महिलाओं के उत्थान की तरफ आगे बढ़े है।

500 करोड़ का प्रबंध कर स्कूल और कालेज में लड़कियों को साइकिल और स्कूटी देने का वायदा।

500 करोड़ से सेल्फ हेल्प ग्रुप 2 प्रतिशत कम ब्याज दर पर देकर उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत करने का संकल्प।

यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

मातृत्व योजना के तहत गर्भ में बच्चा ठहरने से लेकर बच्चा पैदा होने के साथ उसे घर छोड़ने की जिम्मेवारी पहले से निभाते आए है। साथ ही जो 6 हजार रुपए जयराम सरकार देती रही है उसे 25 हजार किया जायेगा।

3 फ्री एलपीजी सिलेंडर महिला उपभोगताओं को।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।