दून में विकास कार्यों के लिए डॉ सिकंदर ने की 35 लाख की घोषणा

बद्दी के गुलरवाला में आज अनुसूचित जाति का हुआ सम्मेलन

बद्दी : बद्दी के गुलरवाला में आज अनुसूचित जाति के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य डॉ सिकंदर ने शिरकत करते हुए दून में विकास कार्यों के लिए 35 लाख की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दून के विधायक ने क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी है और मुख्यमंत्री से जो कहा उसे पूरा कर दिखाया है। सम्मेलन में दून के विधायक ने राज्यसभा सांसद के समक्ष कई मांगे रखी जिसकी तुरंत घोषणा की।

यह भी पढ़ें : कुल्लू के ये पांच देवता नदी पार से ही लेते हैं दशहरा उत्सव में भाग

राज्यसभा संसद डॉ सिकंदर ने बताया कि प्रदेश भर में भाजपा की लहर बरकरार चल रही है और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा चलाई गई नीतियों व कार्यों का भी व्याख्यान किया कि बीजेपी सरकार ने रिकॉड़तोड़ विकास किया हैं। जिसके कारण हिमाचल में फिर से बीजेपी सरकार बनने जा रही है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना सांधते हुए कहा कि कांग्रेस बिल्कुल खत्म हो गई हैं जिसके कारण कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।