भाजपा सरकार ने गरीबों का दर्द समझ किए ऋण पर ब्याज माफ: ओपी चौधरी

मुनीष शर्मा ने दो निर्धन परिवारों को दी 30- 30 हजार रुपए नगद राशि

Understanding the pain of the poor, the BJP government waived the interest on the loan: OP Chaudhary
OBC वर्ग के ऋण पर ब्याज माफ

कांगड़ा : अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा कार्यक्रम में इस वर्ग के लोगों द्वारा जो ऋण लिए गए थे उसकी माफी के हेतु आज कांगड़ा में लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्पोरेशन के अध्यक्ष ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा की लोन माफी से 895 परिवार लाभान्वित होंगे तथा 36.36 करोड़ का ऋण पर ब्याज माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सरकार द्वारा निर्धन परिवारों का दर्द समझते हुए ऋण पर ब्याज माफ किया गया है।

लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव विरेंद्र चौधरी ने कहा की भाजपा सरकार तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह तोहफा अन्य पिछड़ा वर्ग हमेशा के लिए याद रखेगा तथा चुनावों में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करेगा, उन्होंने पवन राणा का भी इस ऋण को बजट में डलवाने के लिए धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें : सरकारी खजाना खाली, वेतन और पेंशन के लिए कर्ज ले रही सरकार: आप

इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी मुनीष शर्मा ने दो अति निर्धन परिवारों सुमना देवी मटौर से तथा स्वर्गीय गोपाल की पत्नी जो की नेदेहेड़ से हैं, को अपनी ओर से ऋण भरने के लिए 30- 30 हजार रुपए नगद दिए तथा अन्य लाभार्थियों से यह वायदा किया कि अगर कोई अति निर्धन व्यक्ति और भी हैं तो वह उनकी भी आर्थिक सहायता करेंगे।

उक्त नेताओं द्वारा इस कार्य के लिए जगत प्रकाश नड्डा, सौदान सिंह, संजय टंडन, सुरेश कश्यप, सरवीन चौधरी, पवन राणा का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।