ओबीसी वर्ग को अब ऋण पर लगा ब्याज होगा माफ : ओपी चौधरी

अंकित बालिया  कांगड़ा। 

हिमाचल प्रदेश ओबीसी वित्त एवं विकास विभाग के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि ओबीसी वित्त एवं विकास विभाग से जिन लोगों ने कर्जा लिया हुआ हैं और वह इसे वापस देने में असमर्थ हैं उन्हें अब सरकार ने मौका दिया गया है कि वह अपने ऋण का मूल धन वापस करें तथा उस पर लगा ब्याज व पेनल्टी माफ कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के लोगों द्वारा अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए अ छोटे-छोटे काम करने के लिए  विभाग से  कर्जा ले रखा था तथा किन्हीं कारणों से वे व्यापार  नहीं चला  तथा उस ऋण को देने में असमर्थ रहे। जिस पर विभाग ने उन लोगों पर ब्याज व पेनल्टी लगाई गई है उन लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने  केवल मूलधन  वापस करने का फैसला  किया है जिससे ओबीसी वर्ग में खुशी की लहर है तथा उन्होंने मुख्यमंत्री का इस पर आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा  कि जो खाते एनपीए हो चुके थे उन्हें एक सुनहरा मौका दिया गया।