हिमाचलः खाई में गिरी श्रद्धालुओं की कार

Himachal: Devotees' car fell into a ditch

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

लडभड़ोल क्षेत्र की प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा के दरबार में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार के आगे अचानक बेसहारा पशु के आ जाने से कार कैंचीमोड के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। जिसमें कार में सवार पति-पत्नी दोनों को हल्की खंरोचें भी आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक सैंटरो कार नंबर एचपी 56-3501 में सवार बैजनाथ क्षेत्र के गांव मझोड़ निवासी जसवंत सिंह और उनकी धर्मपत्नी वृंदा देवी शनिवार को माता सिमसा के दरबार में हाजिर लगाने जा रहे थे तो इसी बीच कैंचीमोड़ के समीप सड़क पर अचानक एक पशु के आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ेः हिमाचलः गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार के विरोध में प्रभावित किसानों ने काले झंड़े दिखाकर निकाली मौन शांति रैली

इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार पति-पत्नी दोनों को खंरोचें आई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी पुलिस दल के साथ मौके पर घटनास्थल पर पहुंचा। वहीं लडभड़ोल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।