हिमाचलः बतैल में खुला सहकारी सभा का राशन डिपो, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

Himachal: Co-operative society's ration depot opened in Batail, an atmosphere of happiness among the villagers
हिमाचलः बतैल में खुला सहकारी सभा का राशन डिपो, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

उज्जवल हिमाचल। भाम्बला
मंड़ी के उपमंडल सरकाघाट की भाम्बला पंचायत (Bhambla Panchayat) के बतैल में दि कृष्णा सहकारी सभा (The Krishna co-operative Society) का सब-डिपो खुल गया है। बल्द्वाडा वार्ड की जिला परिषद सदस्य उषा ने रिबन काटकर डिपो का शुभारंभ किया। जिससे ग्रामीणों को अब सस्ते दामों पर राशन घरद्वार मिलेगा।

उचित मूल्य की दुकान खुलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। राशन डिपो खुलने से भाम्बला पंचायत के चार गांवों के सैकड़ों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। बतैल -1,कुम्हारडा, घेरु और बतैल-2 गांवों के करीब 150 राशनकार्ड धारकों को अब घरद्वार ही सस्ते दामों पर राशन मिलेगा।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार के विरोध में प्रभावित किसानों ने काले झंड़े दिखाकर निकाली मौन शांति रैली

अब उन्हें टिक्करी डिपो की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बतैल में डिपो खुलने से जहां ग्रामीणों की समय की बचत होगी, वहीं उनका किराया-भाड़ा भी बचेगा। इस अवसर पर कृष्णा सहकारी सभा के प्रधान रतन चंद वर्मा, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, सुलपुर पंचायत के प्रधान रवि राणा, कुलदीप चंद, राजेश वर्मा, जीवन राम, सरोज कुमारी, महिला मंडल बतैल और सहकारी सभा के समस्त सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।

जिला परिषद् सदस्य उषा ने कहा कि राशन डिपो खुलने से घरद्वार ही सस्ता राशन मिलेगा। डिपो खुलने पर सभी ग्रामवासियों को बधाई दी। सब-डिपो में राशन कार्ड धारकों को सस्ता राशन मुहैया करवाने की सुविधा भी शुरू कर दी गई।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।