हिमाचलः पुलिस वाले ने चालान क्या काटा हाथापाई पर उतारू हो गई महिला

हिमाचलः पुलिस वाले ने चालान क्या काटा हाथापाई पर उतारू हो गई महिला

उज्जवल हिमाचल। नादौन
कल देर शाम नादौन (Nadaun) बस अड्डा पर उस समय हंगामा हो गया जब पुलिस द्वारा गलत ढंग से पार्क की गईं एक गाड़ी का चालान करने पर गाड़ी में सवार युवक व महिला पुरुष कर्मियों से हाथापाई पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं जब मौका पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वह उनसे भी बुरी तरह उलझ गए।

मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो नंबर एचपी 47 ए 2035 में सवार होकर एक महिला, दो युवक, एक लड़की चालक सहित जालंधर की ओर जा रहे थे। तो उन्होंने नादौन बस अड्डा के बाहर शौचालय के सामने गलत ढंग से अपनी गाड़ी पार्क कर दी। जिससे एनएच पर आवाजाही में परेशानी होने लगी।

सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने वाहन का चालान कर दिया। इसके बाद वाहन चालक गाड़ी को आगे इंद्रपाल चौंक की ओर ले गया परंतु अचानक ही वह इसे तेजी से बैक करते हुए लाया और शौचालयों की तरफ ज्वालामुखी की ओर इसे विपरीत दिशा में पार्क कर दिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पति अपंग, पत्नी कैंसर की मरीज दानवीरों से लगाई मदद की गुहार

इसी दौरान गाड़ी में बैठे एक युवक और महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जब गृह रक्षक जीत सिंह ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो गाड़ी सवारों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। जबकि एक अन्य जवान प्रकाश चंद के साथ भी मारपीट पर उतारू हो गए।

इतने में वहां से गुजर रही एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल तथा तहसीलदार अपूर्व शर्मा ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी सवारों को समझाना चाहा तो वह लोग दोनों अधिकारियों से भी बुरी तरह उलझ गए। मामला बढ़ता देख गाड़ी सवारों को थाना ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि वह जालंधर की ओर जा रहे थे और कुछ समय के लिए यहां रुके थे। महिला के घर नादौन के निकट महीन क्षेत्र में बताए जा रहे हैं। इस संबंध में यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि गलत ढंग से पार्क की गई गाड़ी का चालान करने के बाद गाड़ी सवारों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।