हिमाचलः पति अपंग, पत्नी कैंसर की मरीज दानवीरों से लगाई मदद की गुहार

हिमाचलः पति अपंग, पत्नी कैंसर की मरीज दानवीरों से लगाई मदद की गुहार

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
कांगड़ा जिले की तहसील खुंडिया (Khudiyan) के उमरी गांव पंचायत अलुहा के टेक चन्द इस समय बड़ी तकलीफ में जिन्दगी गुज़ार रहे हैं। वह स्वयं अपंग हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं। न दिहाड़ी लगा सकते हैं और न ही कोई कार्य कर सकते हैं। टेक चंद की पत्नी अंजू देवी कैंसर की मरीज हैं और अन्य कई बीमारियों से जूझ रही हैं।

परिवार निर्धन और जरूरतमंद है पर बीमारियों के कारण परिवार को इलाज तो दूर दो वक्त की रोटी भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है। टेक चंद के तीन छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी की पढाई इस गरीबी व बीमारी के कारण आठवी तक ही हो पाई है। छोटी बेटी सातवी कक्षा में पढती है और एक बेटा अभी तीसरी कक्षा में पढ़ता है पर अब ऐसे हालातों में टेक चंद इन दोनों से भी स्कूल छुडवाने को मजबूर हो गये हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गलत इनपुट क्रेडिट क्लेम करने पर कंपनी को पड़ा 60 करोड़ जुर्माना

गांव वाले थोड़ा बहुत इनके राशन का प्रबन्ध कर रहे हैं, पर बीमारी से परिवार बहुत लाचार है। टेकचंद अपनी पत्नी के इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज काँगड़ा गए थे। वहां डॉक्टरों ने अंजू देवी का एम आर आई टेस्ट करवाने को कहा है, पर परिवार गरीबी के कारण कोई भी टेस्ट नहीं करवा सका।

परिवार एक टूटे हुए कमरे में गुज़ारा कर रहा है और अंजू देवी की हालत बिना इलाज़ के दिन प्रतिदिन बिगडती जा रही है। छोटे-छोटे बच्चे अपनी माँ और पिता को इस हालत में देखकर बहुत चिन्तित हैं और उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है।

जय पब्बू माता सेवा सदन खुन्डिया सदस्य राजेश कुमार व अन्य ने सभी दानी सज्जनों से गरीब परिवार की अधिक से अधिक मदद की अपील की है ताकि अंजू देवी का इलाज हो सके और बच्चों का भविष्य बन सके और उनकी पढ़ाई लिखाई सुचारू रूप से चल सके।
मोबाइल- 8219797924
खाता नम्बरः 87921700030782 (टेक चंद)
ग्रामीण बैंक तिहारी
आईएफएससी कोड- PUNB0HPGB04
Google Pay – (9816555994)

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।