हिमाचलः जंगल में पड़ा मिला डॉक्टर का शव

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बतौर एनेस्थिसिया तैनात कंडाघाट के व्यक्ति डॉ. जितेंद्र कुमार का शव पक्का भरो के जंगल में मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉक्टर का शव जंगल में मिलने के बाद फॉरेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने कई तरह के साक्ष्य जुटाए हैं।

बताया जा रहा है कि जहां शव बरामद हुआ वहां से पुलिस को शराब की बोतल व सीरिंज भी बरामद हुई है। हैरत इस बात की भी है कि जहां पर शव मिला है वहां घना जंगल है। डाक्टर ने अपनी गाड़ी को पक्का भरो से मट्टणसिद्ध जाने वाले बाईपास मार्ग पर खड़ा किया हुआ था। पक्का भरो से कुछ दूरी पर कार सडक़ किनारे खड़ा कर यह जंगल की तरफ चढ़ गया। जंगल में ही इसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूत्रों की माने तो मृतक विवाहित था तथा इसका एक छोटा बच्चा भी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: सिराज में कुछ लोग अभी भी लोगों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहेः विजय

जानकारी के मुताबिक जिला सोलन के तहत कंडाघाट का एनेस्थिसिया डाक्टर हमीरपुर मेडिकल कालेज में सेवाएं दे रहा था। सोमवार को जितेंद्र अचानक अपने किराए के मकान से गाड़ी लेकर निकल गया। काफी समय तक जब वह किराए के मकान में नहीं पहुंचा और न ही अस्पताल पहुंचा तो तलाश शुरू हुई। मेडिकल कालेज के ही कुछेक चिकित्सकों ने उसकी तलाश शुरू की। उसी दौरान एथेस्थिसिया चिकित्सक की गाड़ी पक्का भरो बाईपास मार्ग पर सडक़ किनारे पार्क दिखी। ढूंढने निकले चिकित्सकों ने उसे संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

इसी बीच वह इसे ढूंढते हुए साथ में लगते चढ़ाई वाले जंगल में पहुंचे तो वहां पर डॉक्टर मृत अवस्था में पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। दूसरी ओर ठाकुर धर्मशाला में अशोक कुमार पुत्र विधि चंद निवासी सेवा नगर भिवानी हरियाणा उम्र 32 साल बाथरूम में मृत पाया गया।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।