हिमाचलः डॉक्टर अतुल गुप्ता 28 वर्ष के सेवाकाल के बाद हुए सेवानिवृत्त

Himachal: Dr. Atul Gupta retired after 28 years of service
हिमाचलः डॉक्टर अतुल गुप्ता 28 वर्ष के सेवाकाल के बाद हुए सेवानिवृत्त

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
क्षेत्रीय बागवानी अनुसन्धान एंव प्रशिक्षण केंद्र जाच्छ के सह निदेशक डॉ. अतुल गुप्ता लगभग 28 वर्ष विभागीय सेवाएं देने के उपरांत आज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिकों व स्टाफ ने उन्हें शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फील्ड स्टाफ व स्थानीय लोगों ने भी उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए उनकी सराहना की और आगामी सुखद भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में पूरी मेहनत व लगन से सेवारत रहे और अपने सन्स्थान को प्राथमिकता पर आगे बढाने को प्रयासरत रहे। उनका प्रयास रहा कि वह अपनी क्षमता से ज्यादा से ज्यादा कार्य करें और सभी का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः नूरपुर में हुआ डबल मर्डर!


उन्होंने कहा कि वह बतौर सह निदेशक इस केंद्र में सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करने में प्रयासरत रहे और उन्होंने सभी को बेहतर कार्य करने की अपील की। उन्होंने अपने विभाग के सभी वैज्ञानिको व स्टाफ का इस अवसर पर सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

इससे पहले केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विपिन गुलेरिया ने डॉ अतुल गुप्ता के सेवाकाल बारे जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ राजेश कलेर, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ रेणु कपूर के अलावा राजीव पठानिया व केंद्र के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।