हिमाचलः कसौली में भारी बारिश के चलते खतरे की जद्द में आए तीन मकान

हिमाचलः कसौली में भारी बारिश के चलते खतरे की जद्द में आए तीन मकान

उज्जवल हिमाचल। सोलन
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले में पर्यटन इलाके कसौली में भूस्खलन होने के बाद तीन निर्माणाधीन भवन खतरे की जद्द में आ गए है। इनमें से एक भवन धंस गया है जबकि दो भवनों को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शुरू हुई श्रीखण्ड महादेव यात्रा 


हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पर्यटन इलाके कसौली में भूस्खलन होने के बाद तीन निर्माणाधीन भवन खतरे की जद्द में आ गए है। इनमें से एक भवन धंस गया है जबकि दो भवनों को भी नुकसान पहुंचा है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोलन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।