हिमाचलः राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण मोदी सरकार अपना रही नए-नए हथकंडेः केवल सिंह पठानियां

Himachal: Due to the increasing popularity of Rahul Gandhi, the Modi government is adopting new tactics: Kewal Singh Pathani
हिमाचलः राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण मोदी सरकार अपना रही नए-नए हथकंडेः केवल सिंह पठानियां

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी शाहपुर ने अध्यक्ष सुरजीत राणा की अध्यक्षता में विधायक केवल सिंह पठानिया की अगुवाई में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर फूल अर्पित करके श्रद्धाजंलि दी। विधायक केवल सिंह पठानिया सहित ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के फैसले के विरोध में कड़ा विरोध जताया और नारेबाजी की कि राहुल गांधी तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है।

पठानिया ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा की केंद्र सरकार घबरा कर ऐसे हथकंडे अपना रही है। जिससे राहुल गांधी की छवि को खराब करने में लगी है। लेकिन राहुल गांधी जमीन से जुड़कर आम जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं को समझ रहे है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा करने पर और जनता की समस्याओं को जानने से राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है।

जिस पर मोदी की केंद्र सरकार घबरा गई है। पठानिया ने कहा कि राहुल गांधी को जिस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है। यह जनता देख रही है और इसका जबाब 2024 के चुनावों में मिलेगा। कांग्रेस पार्टी राजनैतिक और कानूनी लड़ाई फ्रंट पर जारी रहेगी। भाजपा सरकार अपनी सुविधा के अनुसार जिस तरह कानून का उपयोग और दुरुपयोग हो रहा है, वो ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्व. राजा वीरभद्र सिंह जैसा ना ही कोई दुनिया में पैदा हुआ है और ना ही कोई होगाः नीरज नय्यर

राहुल गांधी किसानों की पीड़ा को समझते हुए आज देश मे पहली बार ऐसे नेता हुआ है जो किसानों के साथ धान की रुपाई करने लग गया। जिसको देश की जनता ने देश की बागडोर सौंपी है, वह आज जनता के मुद्दों से हटकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के विरोध में लगा है।
आज महंगाई चरमसीमा पर पहुँच चुकी है। देश का कर्मचारी अपनी समस्याओं को उठाने से डर रहा है। लोकतंत्र देश में तानाशाही का माहौल बना रखा है। अब जनता 2024 के चुनावों में देशभर में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। जिससे घबरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष की आवाज़ को दबाने में लग गए है।

जो देशहित में नहीं है। अगर ऐसे हथकंडे अगर देश की सरकार ने बन्द नहीं किए तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर इसका कड़ा विरोध करेगी। इस मौके पर महिला ब्लॉक् कांग्रेस के पदाधिकारी, युवा ब्लॉक् काँग्रेस के पदाधिकारी, ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ओबीसी सेल, एनएसयूआई, एसटी प्रकोष्ठ, एससी प्रकोष्ठ, सेवादल, भूतपूर्व सैनिक संगठन, पेंशनर सेल के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।