हिमाचलः स्व. राजा वीरभद्र सिंह जैसा ना ही कोई दुनिया में पैदा हुआ है और ना ही कोई होगाः नीरज नय्यर

Himachal: No one has been born in the world like late King Virbhadra Singh, nor will there be: Neeraj Nayyar
हिमाचलः स्व राजा वीरभद्र सिंह जैसा ना ही कोई दुनिया में पैदा हुआ है और ना ही कोई होगाः नीरज नय्यर

उज्जवल हिमाचल। चंबा
आज पूर्व में रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त अधिकारी और अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चंबा के परधिगृह में पहुंचकर पूर्व में रहे नेता राजा वीरभद्र सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर भावभीन श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर सभी लोगों ने राजा वीरभद्र सिंह की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा। इस अवसर पर चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने जहां अपने प्रिय नेता राजा वीरभद्र सिंह को भावभीन पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं उन्होंने अपने जिले से आए समस्त कांग्रेस पार्टी के लोगों का यहां पर एकत्रित होने पर धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों की आवाजाही बंद तो कहीं बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप


इस मौके पर चंबा सदर केडी विधायक नीरज नय्यर ने कहा कि इससे पहले हमारे करीब सभी कांग्रेस के वक्ताओं ने राजा साहिब और उनकी जीवनी पर बखूबी प्रकाश डाला है पर मैं तो राजा की जीवनी पर यही कहूंगा की वह एक युग पुरूष थे और युगों के उपरांत ही ऐसा कोई व्यक्ति इस संसार में आता है जोकि इस तरह की विख्याती को प्राप्त करता है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है। आज प्रदेश के लोग उनके किए गए कार्यों की सराहना कर आंसू बहाने को मजबूर हो जाते है। इस मौके पर जहां उन्होंने राजा वीरभद्र सिंह को पुनः श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचारों को प्रकट किया।

वहीं उन्होंने यहां पहुंचे सभी कांग्रेस पार्टी के लोगों से आने वाले 2024 के विधानसभा चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजा साहिब के लिए सबसे बड़ी श्रद्धाजंलि तो यही रहेगी कि आने वाले 2024 के चुनावों में हम लोगों को अपने सभी पिछले गीले शिक्वे को भुलाकर एक जुटता के साथ इन चुनावों को लड़े और जीत हासिल करे।

ब्यूरो रिपोर्ट चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।