हिमाचलः बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस वन में रिहायशी मकान के कमरे में लगी आग

आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस वन में रिहायशी (residential)  मकान के कमरे में अचानक आग लग गई। आग लगने से कमरे में रखा समान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र जोकि किराए के कमरे में रहता है, उसके कमरे मे एक तरफ लगी प्लास्टिक शीट से आग कमरे में पहुंची और कमरे में रखा फ्रिज बेड बॉक्स और अलमारी उसकी चपेट में आ गए।

उस समय वह ड्यूटी पर गया हुआ था। मकान मालिक ने उसे फोन पर सूचना दी थी। आगको बढ़ती देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग बद्दी को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं व बारहवीं सीबीएससी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा शत् प्रतिशत

जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें लगभग 5ः00 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड फेस वन में हिमुडा कंपलेक्स के साथ एक कमरे में आग लगी है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग (Fire) लगने से लगभग कमरे में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और करोड़ों रुपए की संपत्ति को भी बचा लिया गया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।