हिमाचलः राज्य स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का तीसरे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

Himachal: Five day training of third batch of state level vocational trainers started
हिमाचलः राज्य स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का तीसरे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तत्त्वधान मे वोकेशनल शिक्षा के अतर्गत आईटीएस सेक्टर के राज्य स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का तीसरे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण वंडर वर्ल्ड रिज़ॉर्ट मनेड में चल रहा है। ज़िला प्रशिक्षण समनव्यक वोकेशनल शिक्षा डॉ. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि तीसरे बैच में जिला कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, लाहौल स्पिति तथा कांगडा के 130 वोकेशनल ट्रेनर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
प्रशिक्षण कार्यशाला मे डिजिटल शिक्षा तथा कंप्यूटर शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा पर व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है। इसी बैच के साथ बैंकिंग सेक्टर के 25 वोकेशनल ट्रेनर भी ट्रेनिंग ले रहे है। आज कार्यशाला के तीसरे दिन डाइट एकॉउंट ब्रांच से राजेश कौण्डल ने सार्वजनिक वितीय प्रवंधन प्रणाली के अतर्गत एकल नोडल एकॉउंट पर, तथा सहायक प्रोफेसर निशांत धीमान ने नेटवर्किंग टोपॉलोजी पर वोकेशनल ट्रेनर्स को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः सेब नाले में फेंकने वाले वीडियो पर राकेश सिंघा बोले पहाड़ में सेब व देवता एक समान


अंत मे संजीव कपूर वित अधिकारी समग्र शिक्षा ने वितीय प्रबन्धन् व विभिन्न अनुदानों के वितीय प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर वोकेशनल शिक्षा प्रोवाइडर ऐसेक्ट कंपनी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर आशीष सोहर, सुनील कुमार, सेंटम स्टेट को-ऑर्डिनेटर रोहित चौहान तथा इंडस् स्टेट को-ऑर्डिनेटर कपिल कुमार, ज़िला सह समनव्यक मंजु धीमान आदि उपस्थित थे।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।