हिमाचलः पांच युवकों को मिली सिक्योरिटी की नौकरी

रवि ठाकुर। हमीरपुर

जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में पंजाब के सरहिंद स्थित मैसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के पदों को भरने के लिए सोमवार को साक्षात्कार आयोजित किए गए। साक्षात्कार में 50-60 युवाओं में से पांच युवा ही सिलेक्ट हो पाए हैं। साक्षात्कार के लिए युवा सुबह 10 बजे से रोजगार कार्यालय पहुंचे हुए थे, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। साक्षात्कार की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। बता दें कि कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों को भरने के लिए ये प्रक्रिया चल रही है।

साक्षात्कार में 21 से 37 वर्ष के कम से कम दसवीं पास पुरुष और महिला अभ्यर्थी साक्षात्कार में बुलाए गए थे। चयनित युवाओं को 12,500 से 16 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। युवाओं को हिमाचल, पंजाब, बद्दी, नालागढ़ में ज्वाइनिंग दी जाएगी। जबकि इच्छुक युवाओं को दिल्ली, गुडग़ांव व बैंगलोर शहरों में भी नौकरी करने का मौका मिल सकता है। युवाओं को अस्पताल, बैंक, एटीएम, सोसायटी आदि में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब मिलेगी।