हिमाचलः 7 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों की होगी फ्री नेत्र जांचः RS बाली

Himachal: Free eye checkup for students in the age group of 7 to 18 years: RS Bali

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

कैबिनेट मंत्री आरएस बाली ने आज नगरोटा बगवां स्थित जीएसएस बालक विद्यालय में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया। बाली ने कहा कि 7 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के छात्रों की आंखों की नि:शुल्क जांच की जाएगी और जिन्हें आवश्यकता है उन्हें मुफ्त चश्मा प्रदान किया जाएगा। कारीगरों, बुनकरों, व अन्य लोगों और उनके परिवारों को भी शिविर के दौरान ये सेवाएं दी जाएँगी। अपने संबोधन में, बाली ने यह भी साझा किया कि कैसे नगरोटा बगवां सफलता की राह पर निरंतर अग्रसर है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः NPA बंद करने पर पुनर्विचार करे सुक्खू सरकारः दीपक अवस्थी

उन्होंने कहा कि वे नगरोटा बगवां के बलधर में एक आधुनिक आई.टी. आई. और एक डे बोर्डिंग स्कूल भी ला रहे हैं जिसकी घोषणा उन्होंने हाल ही में शिक्षा मंत्री के दौरे के दौरान की थी. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्कूल और ITI के लिए स्थल का निरिक्षण भी किया था. इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन मेहर चंद महाचंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया था।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।