हिमाचलः वॉलीबॉल-चेस प्रतियोगिता में GAV रहा चैंपियन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

निहारिका मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबॉल व शतरंज टूर्नामेंट में जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा चैंपियन रहा। जीएवी की मेजबानी में हुई प्रतियोगिता में पांच सीबीएसई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य एवं सीबीएसई जिला कांगड़ा स्कूलों के सिटी को ऑर्डिनेटर सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि हम ने एक नई शुरुआत की है और अब अन्य स्कूलों में भी अन्य खेलों का आयोजन करने के लिए कहा जाएगा, ताकि हमें एक -दूसरे स्कूल के बारे में जानने का अवसर मिल सके और खेल व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा सके।

तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा निहारिका जिस की मौत 8 मई को हो गई थी की मधुर स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया। निहारिका के पिता संजीव व माता मीना ने टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। वॉलीबॉल में पहला मैच स्कॉलर स्कूल व जी डी गोयनका में हुआ जिस में स्कॉलर स्कूल विजेता रहा। जीएवी ने डीएवी त्यारा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 7 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों की होगी फ्री नेत्र जांचः RS बाली

जी डी गोयनका डीएवी को हराकर तीसरे स्थान पर रहा। फाइनल में जीएवी व स्कॉलर स्कूल में कड़ा मुकाबला हुआ और दोनों ने एक-एक गेम जीत कर मैच का रोमांच बढ़ाया। तीसरी गेम में हुए कड़े मुकाबले में जीएवी ने 25-23 से यह मैच जीता और विजेता रहा। शतरंज में जीएवी विजेता रहा। जी डी गोयनका स्कूल की टीम दूसरे व डीएवी त्यारा स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। डी वाई पाटिल स्कूल ने भी टूर्नामेंट में शिरकत की। अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि संजीव व मीना तथा प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने सम्मानित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।