हिमाचलः अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ इंटक यूनियन ने बोला हल्ला

Himachal: INTUC spoke against its own Congress government
हिमाचलः अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ इंटक ने बोला हल्ला

उज्जवल हिमाचल। मंडी
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। इंटक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जगत राम शर्मा ने मंडी जिला के बलद्वाड़ा में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार धीरे-धीरे बेशक अपनी 10 गारंटियों को पूरा कर रही है।

लेकिन मजदूरों का शोषण करना सरकार की कौन सी गारंटी में शामिल था, प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू हमें भी बताएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार 8 फरवरी 2023 की अधिसूचना को वापस नहीं लेती है, तो इसका खामियाजा सरकार को 2024 के लोकसभा चुनावों में भुगतना होगा।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर प्रदेश की सुक्खू सरकार भी मजदूरों का शोषण करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि सुखविंदर सिंह सुक्खू राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के हाथ मजबूत करना चाहते हैं, तो इस मजदूर विरोधी अधिसूचना को वापस ले। वहीं जगतराम शर्मा ने कहा कि 8 फरवरी 2023 को श्रम एवं रोजगार विभाग ने अधिसूचना जारी की जिसमें मजदूर विरोधी शर्तें जारी कर दी गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नूरपुर में आधुनिक इलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का हुआ शुभारम्भ

इन मजदूर विरोधी शर्तों को वापस करवाने के लिए इंटक द्वारा संघर्ष का रास्ता अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि 3 मई को कैबिनेट की बैठक होनी है, बैठक में सरकार अधिसूचना को रद्द नहीं करती है, तो उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। यदि फिर भी सरकार इस अधिसूचना को वापस नहीं लेती है तो आने वाले लोकसभा चुनावों में सुखविंदर सिंह सुक्खू को इसका खामियाजा भुगतना होगा।

इससे पूर्व उन्होंने इंटक के बैनर तले सैकड़ों कमगारों के साथ बल्द्वाड़ा पंचायत भवन से तहसील कार्यालय तक निकाली गई रोष रैली में भाग लिया। रोष रैली में मनरेगा मजदूरों व कामगारों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इस मौके पर इंटक यूनियन द्वारा तहसीलदार प्रवीण शर्मा के माध्यम से 8 फरवरी 2023 की अधिसूचना को वापस लेने के लिए प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर इंटक जिला अध्यक्ष वाईपी कपूर, इकाई अध्यक्ष चेतराम सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।