जीएवी में मनाई गई गुरूदत जयंती

उज्जवल हिमाचल। काँगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में  गुरूदत विद्यार्थी  की 158 वीं जयंती मनाई गई । स्कूल में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मा़त्र कुछ शिक्षक स्कूल के मेन गेट में एकत्र हुए व माल्यार्पण किया गया। प्रधानाचार्य सुनीलकांत चड्ढा ने गुरूदत जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि मात्र 26 वर्ष की अल्पायु में स्वर्गवास से पूर्व ही कई ऐसे कार्य कर गए।

दयानंद सरसवती के प्रिय शिष्य ने डीएवी संस्था व आर्य समाज की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाई । शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुल्य योगदान को देखते  हुए जीएवी संस्था का निर्माण किया गया और कांगड़ा शहर में 1905  में हिंदी व 1987 में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की स्थापना की गई। जीएवी के प्रधानाचार्य सुनीलकांत चड्ढा ने 26 अप्रैल 2018 को पदभार संभाला था।