हिमाचलः ज्योति गैर-सहकारी सभा की शाखा में दिनदिहाड़े हुई लाखों रुपए की लूट

Himachal: Lakhs of rupees looted in broad daylight in the branch of Jyoti non-cooperative society
हिमाचलः ज्योति गैर-सहकारी सभा की शाखा में दिनदिहाड़े हुई लाखों रुपए की लूट

उज्जवल हिमाचल। नाहन
हिमाचल (Himachal) के प्रवेश द्वार कालाअम्ब (Kaalaamb) में दी ज्योति गैर-सहकारी कृषि बचत एवं ऋण सभा समिति की स्थानीय शाखा में कल दिनदिहाड़े तीन आरोपियों ने करीब 1.78 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। तीनों आरोपी अपनी पहचान छिपाने के मकसद से मास्क पहनकर शाखा में पहुंचे थे।

जिन्होंने पिस्टल की नोक पर इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद 2 आरोपी बाइक और एक पैदल जाते हुए क्षेत्र में लगे सीसीसीटीवी में कैद हुए हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। वारदात के बाद एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने भी मौके का दौरा किया और इस मामले में पुलिस को उचित दिशा-निर्देश जारी किए।

पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार यह वारदात साढ़े 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मास्क पहने तीन व्यक्ति ज्योति सहकारी सभा की कालाअम्ब में दाखिल हुए। उस दौरान शाखा में समिति के दो कर्मचारी मौजूद थे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः 2 गुटों में हुई खूनी झड़प में खूब चली तलवारें, गंडासे व लाठियां

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले कर्मचारियों से मोबाइल छीना और फिर पिस्टल की नोक पर शाखा का लॉकर खुलवाया। जानकारी के अनुसार लॉकर में करीब 1.78 लाख रुपए का कैश रखा था, जिसे आरोपी लूटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना तुरंत कालाअम्ब पुलिस थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहर सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

ज्योति सहकारी सभा की यह शाखा कालाअम्ब में त्रिलोकपुर मार्ग पर एक गली में स्थित है। बता दें कि सहकारी समिति एक तरह से बैंक की तरह कार्य करती है। बताया जा रहा है कि समिति की शाखाओं में सुरक्षा के इंतजाम इस कारण नहीं होते क्योंकि यहां बड़ा लेनदेन नहीं होता। उक्त शाखा में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। संभवतः आरोपियों ने इसी चीज का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट नाहन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।