हिमाचलः 2 गुटों में हुई खूनी झड़प में खूब चली तलवारें, गंडासे व लाठियां

Himachal: Swords, maces and sticks were used in a bloody clash between two groups
हिमाचलः 2 गुटों में हुई खूनी झड़प में खूब चली तलवारें, गंडासे व लाठियां

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर
सिरमौर जिला (Sirmour) के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत पलहोड़ी क्षेत्र में 2 गुटों में खूनी झड़प हो गई। इस झड़प में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 घायलों का सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार पलहोड़ी में काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चला हुआ था।

वीरवार को यासीन (40) पुत्र सकुरा अपने घर पर था। इसी बीच वहां गांव के ही रहने वाले फिरोज, गुलफान, इस्लाम, मोमीन, मंजूरा, शमशेर व हारून आदि पहुंचे और उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते दोनों गुट तलवारें, गंडासे व लाठियों से एक-दूसरे पर वार करने लग गए।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः कांटी-मशवा सड़क पर हुआ हादसा, कार के गहरी खाई में गिरने से शिक्षक की मौत

इस खूनी झड़प में हुसन (33) पुत्र सकुरा, यासिन (40) पुत्र सकुरा, सलीम (42) पुत्र रूटला निवासी पलहोड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि तीन अन्यों को भी चोटें आई हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची गई। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत के आधार पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।