हिमाचलः नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के वेटरन पत्रकार हेमकांत कात्यायन के निधन पर जताया शोक

Himachal: Leader of the Opposition expressed grief over the death of veteran journalist Hemkant Katyayan of the state.
हिमाचलः नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के वेटरन पत्रकार हेमकांत कात्यायन के निधन पर जताया शोक

उज्जवल हिमाचल। मंडी
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने प्रदेश के वेटरन पत्रकार स्वर्गीय हेमकांत कात्यायन के निधन पर शोक प्रकट किया है। अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि कात्यायन मेरे बहुत अच्छे मित्र थे और ये पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः प्रदेश की चारों सीटों को जीतकर केंद्र की मोदी सरकार को देंगे मजबूतीः सुरेश कश्यप


मैं भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं कि वो उनको अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे। वहीं पूर्व सरकार में मीडिया समन्वयक रहे पुरुषोत्तम शर्मा और विश्वचक्षु पुरी ने भी कात्यायन के निधन पर शोक जताया है।

बता दें कि हेमकांत कात्यायन का मंडी में बीती रात हृदयाघात से उनका निधन हो गया। हेमकांत कात्यायन प्रदेश के पहले मान्यता प्राप्त वेटरन पत्रकार थे। सरकार ने अभी तक दो ही पत्रकारों को वेटरन घोषित किया है। दूसरे जोगिंद्रनगर से रमेश बंटा हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।