बीजेपी ने साढ़े चार सालों में नालागढ़ के लोगों के साथ किया है सौतेला व्यवहारः कांग्रेस

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनयुक्त प्रदेश सचिव योगेश्वर राणा ने नालागढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की योगेश्वर राणा ने सबसे पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का उनको प्रदेश सचिव बनाने पर आभार प्रकट किया वहीं उन्होंने कहा की कांग्रेस कमेटी ने जो उनको जिमेदारी दी है वह बखूबी निभाएंगे।
उन्होंने  कहा की बीजेपी ने 4.5 वर्षो में नालागढ़ के वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है, मुख्यमंत्री  को 4.5 साल  में  नालागढ़ की याद नहीं आई अब चुनाव आने वाले है तो घोषणाएं कर रहे है मुख्यमंत्री अपने व अपने खास मंत्रियों के क्षेत्रों में ही निजवानो को नौकरियां दे रहे है जबकि पिछले चार साल में नालागढ़ के किसी भी नौजवान को नौकरी नहीं दे सके।
वहीं, योगेश्वर राणा ने नालागढ़ में हो रहे अवैध खनन पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा की पूर्व विधायक और उनके सगे संबंधी नालागढ़ में अवैध रूप से खनन कर रहे है और प्रदेश सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
प्रदेश सरकार ने जो नालागढ़ के लोगो की अनदेखी की है आने वाले चुनाव में नालागढ़ से जनता फिर एक बार लखविंदर राणा को जिताकर विधानसभा में भेजेगी।