जसूर में बरसात से हुआ PHC जलमग्न

विनय महाजन। नूरपुर

व्यापारिक कस्बे जसूर में बरसात की दूसरी बारिश ने कस्बे की पीएचसी को जलमग्न कर दिया। उक्त बारिश का पानी एनएच की सड़क से पीएचसी के बरामदे से होता हुआ उनके कमरे तक पहुंच गया। कमरे के पूरी तरह जलमग्न होने के चलते इलाज करवाने आए मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं, पीएचसी के बरामदे में लगभग 2 फुट पानी खड़ा हो गया, जिसके कारण न तो मरीज बाहर जा पाये और न ही बाहर से इलाज करवाने वाले मरीज अंदर आ पाए। बारिश का पानी पीएचसी की लैब, स्टोररूम के अलावा अन्य कमरों में भी घुस गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. दिव्या ने कहा कि आरकेएस की मीटिंग में यह मसला पहले भी रखा गया था, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। पीएचसी में पानी एनएच पर रैम्प ना होने के कारण जा रहा है। एनएच को इस संदर्भ में सूचित किया जा रहा है कि रैम्प को बनाकर पानी को वहां जाने से रोका जाए।

पीएचसी के पिछले हिस्से में बने ब्लॉक समिति की दुकानों के पीएचसी की तरफ बने बारिश के मुहानों को पिछली बरसात में बंद किया गया था। लेकिन उनके द्वारा तोड़े जाने से पीएचसी में पानी लैब सहित अन्य कमरों में घुस गया। इस संदर्भ में ब्लॉक समिति अध्यक्ष से मिलकर समस्या का स्थायी हल ढूंढा जाएगा।