हिमाचलः आज और कल के लिए तेज हवाएं व भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी

Himachal: Orange alert issued for strong winds and heavy rains for today and tomorrow

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सोमवार से मौसम लोगों की परेशानियां ओर बढ़ाएगा। 29 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे सोमवार व मंगलवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उसके बाद आगामी 2 दिन यानी 31 मई और 1 जून को यैलो अलर्ट रहेगा। बिलासपुर में सर्वाधिक 36.5, जबकि केलांग में न्यूनतम 3.6 डिग्री तापमान आंका गया है।

जबकि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से चिन्हित रूप से कम रहे। मंडी में 20, धर्मशाला में 14, पालमपुर में 10, सुंदरनगर में 7, बैजनाथ में 4 और डल्हौजी में 3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई है। राज्य में 9 सड़कें और 10 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प चल रहे हैं। यदि सोमवार व मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट में मेघ खूब बरसे तो खासतौर पर उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की परेशानियां और बढ़ जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः डॉक्टरों का एनपीए बंद करना, बहुत बड़ा अन्यायः बिंदल

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार व मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट रहेगा और इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी जबकि मैदानी, निचली व मध्य पहाडिय़ों पर गरजना के साथ बारिश व ओलावृष्टि और आंधी-तूफान चलने की संभावनाएं हैं। इस दौरान फसलों को भी नुक्सान हो सकता है, ऐसे में लोग व किसान-बागवान संबंधित विभागों के जारी निर्देशों का अनुसरण करें।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।