हिमाचलः स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आजादी का अमृत महोत्सव स्वच्छ हिमाचल अभियान का आयोजन इन दिनो किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोलन डिग्री कॉलेज में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें एनसीसी, एनएसएस, व रेंज रोवर संस्था के प्रतिभागियों ने स्वच्छता बारे पेंटिंग, वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता बारे जागरूक किया। स्वच्छता पखवाडे के दौरान इस कार्यक्रम को करवाने का कॉलेज प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वच्छता की अलख जगाना रहा । कार्यक्रम की संयोजक अर्चना गुप्ता ने बताया कि युवाओं को स्वच्छता बारे जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार इस सप्ताह स्वच्छ हिमाचल अभियान के अन्तर्गत उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित किया है। वहीं प्रतिभागी छात्रो ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें स्वच्छता की जानकारी मिली है। व दूसराें से सीखने को मिला है। व अपनी प्रतिभा दूसरो को दिखाने का अवसर मिला है। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का प्रयास प्रदेष सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसमें वह भी भाग ले रहे है। व अपने साथ साथ अन्य लोगो को भी जागरूक करेंगे।