कृषि विश्वविद्यालय में डेयरी क्षेत्र में महिलाओं को प्रशिक्षण

पांच दिवसीय प्रशिक्षण में 18 से 50 आयु वर्ग की महिलाएं होगी पात्र

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के डॉ.जी.सी.नेगी पशु चिकित्सा एवंम पशु विज्ञान महाविद्यालय में ग्रामीण महिलाओं को डेयरी से संबधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली से नई स्वीकृत परियोजना के अंतगर्त पांच दिवसीय पांच प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से महिलाओं को डेयरी क्षेत्र के बारे में प्रशिक्षण मिलेगा।

कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार अपने क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के तहत ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रायोजित करता है। प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुधन पालन गतिविधियों में लगी 30 चयनित महिलाओं को जिनकी न्यूनतम साक्षरता पांचवीं पास या उससे अधिक और आयु 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के बीच में हो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं किसी भी स्वयं सहायता समूह से संबधित और डेयरी मूल्य वर्धित उत्पादों में लगी महिलाओं या डेयरी सहकारी समितियों के सदस्य, दो या दो से अधिक गायों/भैंसों वाली महिला, डेयरी किसानों या सरकारी वित्तिय संस्थानों से वित्त प्राप्त करने वाली महिलाओं को इसमें वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें प्रशिक्षण अवधि के दौरान अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। अगस्त माह से यह प्रशिक्षण आरंभ होगा।

पशु चिकित्सा एवंम पशु विज्ञान विभाग के प्रधान अन्वेषक और पाठयक्रम निदेशक डॉ. देवेश ठाकुर ने बताया कि गैर सरकारी संगठनों, एफपीओ, एसएचजी, सहकारी समितियों या पशुधन उद्यमिता कौशल रखने वाली और सरकारी वित्तिय संस्थानों से वित्त प्राप्त करने वाली महिला किसानों सहित महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाले इच्छुक उनसे अधिक जानकारी 8077178784 नंबर पर व्हाटसअप फोन करके और ईमेल drdth@gmail.com करके सूचना प्राप्त कर सकते है।