हिमाचलः पंचायत प्रधान ने की आत्महत्या की कोशिश, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Himachal: Panchayat Pradhan attempted suicide, died during treatment
हिमाचलः पंचायत प्रधान ने की आत्महत्या की कोशिश, उपचार के दौरान तोड़ा दम

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर जिला (Hamirpur) के साथ लगती बलोह पंचायत की महिला प्रधान ने बीती रात को आत्महत्या का प्रयास किया। जिससे महिला प्रधान की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत खराब होता देख परिजन उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी तबीयत में सुधार ना देखकर डॉक्टरों ने उसे तुरंत टांडा अस्पताल रेफर कर दिया।

पंचायत प्रधान ने टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला पंचायत प्रधान ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 110 रुपये प्रति लीटर मिलेगा सरसों का तेल: मुख्यमंत्री

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। महिला ने टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।