हिमाचलः मई महीने में भी पांगी घाटी बर्फ से ढकी

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी का संपर्क अभी भी देश दुनिया से कटा हुआ है। बताते चलें कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पांगी घाटी जोकि चंबा जिले की सबसे ऊंची पहाड़ी क्षेत्रों में से एक है अक्सर सर्दियों के दिनो में अत्यधिक बर्फबारी होने से यह समूचा क्षेत्र पूरे 6, महीनों के लिए देश दुनियां से कट जाता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पूरे भारतवर्ष में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का हो लाभ प्राप्तः मोहन पुरोहित

पर इस बार मौसम की बेरुखी इस कदर हावी हो रही है कि मई का महीना समाप्त होने को है पर अभी तक भी चंबा से पांगी जाने वाले रास्ते को नहीं खोला जा सका है। हालांकि लोक निर्माण विभाग इस रास्ते को खोलने के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रहा है पर मौसम की बेरुखी हर बार कोई न कोई मुसीबत खड़ी कर देती है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।