हिमाचलः खडूल के रजत जयंती समारोह में पारस स्कूल का गिद्धा प्रथम

हिमाचलः खडूल के रजत जयंती समारोह में पारस स्कूल का गिद्धा प्रथम

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
जगत तारिणी माता खडूल (Jagat Tarini Maa Khadul) के रजत जयंती वर्ष समापन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया। इसमें पारस स्कूल भवारना की ओर से पांच नृत्य भांगड़ा, गिद्दा, पहाड़ी समूह गान, हनुमान चालीसा और राजस्थानी लोक नृत्य पेश किया गया।
इसमें 35 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन सभी स्कूलों की प्रतिस्पर्धा में पारस स्कूल द्वारा पेश किए गए पंजाबी गिद्दा को प्रथम स्थान मिला, जिसका श्रेय विद्यालय की अध्यापिका पूजा शर्मा को जाता है।

इस मेले में हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला व सुलह क्षेत्र के एमएलए विपिन परमार की उपस्थिति में बच्चों द्वारा गिद्दा नृत्य में प्रथम स्थान हासिल करना स्कूल के लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 6 दिवसीय तेजस एक व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन


मंदिर कमेटी खडूल की ओर से गिद्दा नृत्य में प्रथम रहे बच्चों को स्कूल बैग, स्मृति चिन्ह और गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के निदेशक महेश चंद्र कटोच व प्रधानाचार्या नीलम राणा ने बच्चों के कौशल की जमकर प्रशंसा की व उन्हें ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।