हिमाचलः मनोहर के हत्यारों का लोगों ने जलाया घर

उज्जवल हिमाचल। चंबा

डलहौजी विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाली भाँदल पंचायत में हुई एक नवयुवक की हत्या पर अब लोगों का आक्रोश और भी बढ़ता जा रहा है। पुलिस की ढुलमुल करवाई के चलते आज भी सुबह से लोगों ने थाना किहार का घेराव कर सड़क तक को जम कर रखा था। पुलिस की करवाई से नाखुश लोगों ने अभी थोड़ी देर पहले हत्या में आरोपी के घर को जलाकर राख कर दिया।

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ आज भी भाजपा के नेता वन्हा के लोगों के साथ पुलिस थाना किहार में साथ दिखे। हालत को बिगड़ता देखकर जिला प्रशासन ने धारा 144, तक को लागू कर दिया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न घटित हो। जानकारी के अनुसार कल चंबा मुख्यालय में भी एक आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बड़ा देव कमरूनाग के सरानाहुली मेले में हजारों लोगों ने लिया आशीर्वाद

बताते चले कि चंबा के भांदल में युवक की नृशंस हत्या को लेकर स्थानीय लोग वीरवार को सड़कों पर उतर आए। सलूणी, संघनी, लचोड़ी, किहार बाजार बंद कर दिया गया है। आक्रोशित भीड़ जबरदस्ती थाने के गेट खोल थाना परिसर में जा घुसी। उपायुक्त चंबा, पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल तैनात है। आक्रोशित भीड़ को समझाने की भरसक कोशिश की गई। लेकिन लोगों को समझाना बेनतीजा रहा। दो घंटे तक नारेबाजी की गई। आक्रोशित भीड़ हत्यारों को सजा देने की मांग कर रही है।

गौर हो कि बीते सप्ताह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के तहत आती भांदल पंचायत में एक युवक का क्षत-विक्षत शव बोरी में डालकर नाले में फेंका हुआ मिला था। हत्या के बाद शरीर के 7-8 टुकड़े किए गए। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।