हिमाचलः बड़ा देव कमरूनाग के सरानाहुली मेले में हजारों लोगों ने लिया आशीर्वाद

उज्जवल हिमाचल। गोहर

मंडी जनपद के बड़ा देव कमरूनाग के ऐतिहासिक सरानाहुली मेले में बुधवार को करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने देवता के मंदिर में आशीर्वाद लिया। हर वर्ष की भांति इस बार भी सरानाहुली मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। वीरवार सुबह कमरूघाटी के रोहांडा,शाला, मंडोगलु और सरोआ में श्रद्धालुओं की इतनी अधिक भीड़ लगी कि रोहांडा में सुबह करीब तीन घंटे जाम लगा रहा। पुलिस दल के रोहांडा पहुंचने के बाद जाम को खोला गया।

जिससे सरकारी और निजी बसों में बैठी सवारियों ने राहत की सांस ली। उधर कमरूनाग मेले में इस वर्ष हिमाचल सहित अनेक पड़ोसी राच्यों के श्रद्धालुओं ने भी सरानाहुली मेले में दस्तक दी। मेले में सैकड़ों बच्चों के मुंडन संस्कार किए गए तथा बकरों की बलि भी देवता को चढ़ाई गई। कमरूनाग की ऐतिहासिक झील में भी श्रद्धालुओं ने लाखों की नगदी और सोना चांदी चढ़ाई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नीट-2023 में एंडेवर एकेडमी के छात्रों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

बुधवार से कमरूनाग के सरानाहुली मेले में हजारों श्रद्धालु देवता के दरबार में हाजिरी लगाना शुरू हो गए थे। गोहर उपमंडल के रोहांडा, सरोआधार, शाला और धंग्यारा से होकर हजारों श्रद्धालु कमरूनाग के ऐतिहासिक सरानाहुली मेले में पहुंचे। जहां लोगों ने कमरूनाग देवता से आशीर्वाद लिया। कमरूनाग को मंडी जनपद में वर्षा का देवता माना जाता है। हर वर्ष की भांति इस बार भी आषाहड़ सक्रांति के दिन कमरूनाग का वीरवार को सरानाहुली मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मेले में भारी तादात में श्रद्धालुओं ने बड़ा देव के दर्शन किए।

कमरूनाग मंदिर कमेटी के कटवाल काहन सिंह ने बताया कि पचास हजार से अधिक श्रद्धालु कमरूनाग के सरानाहुली मेले में पहुंचे। उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू से भी देवता के भक्तों ने मेले में आकर देवता से आशीर्वाद लिया। चौल रोहांडा, रोहांडा सुन्दरनगर और चौलचौक धंग्यारा मार्गों पर बुधवार को वाहनों की भारी भीड़ लगी रही। देवता स्थल पर देश भर से उमड़े श्रद्धालुओं से अनेक संस्कृतियों का मेले में मिलन हुआ। गोहर पुलिस थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि कमरूनाग का सरानाहुली मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।