हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में छात्रों के लिए किया गया “उत्कृष्ट”- 2023 का आयोजन

Himachal: “Utkrisht” – 2023 organized for students at Dronacharya College
हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में छात्रों के लिए किया गया “उत्कृष्ट”- 2023 का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। रैत
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत (Dronacharya Post Graduate College of Education Rait) में सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी से मान्यता प्राप्त कोर्स “बीबीए, बीकॉम एवं बीसीए” हेतु 15 जून (वीरवार) को छात्रवृति परीक्षा “उत्कृष्ट”- 2023 का आयोजन किया गया। छात्रवृति परीक्षा में 150 छात्रों ने हिस्सा लिया।

छात्रों को बीबीए एवं बीसीए के विभागाध्यक्ष ने “करियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम-दिशा” के अन्तर्गत विभिन्न करियर अवसरों की जानकारी दी एवं छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी 17 जून 2023 तक अपना परीक्षा परिणाम कॉलेज की वेबसाईट पर या दूरभाष के माध्यम से भी जान सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एचआरटीसी में कार्यरत कर्मचारियों ने की मांग, समय पर सैलरी डालो सरकार

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन निर्देशक जी.एस. पठानिया और कार्यकारिणी निर्देशक डॉ.बी.एस. पठानिया, प्रधानाचार्य डॉ.परवीन शर्मा, टी.पी.ओ मेघना पठानिया एवं सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।