हिमाचलः एचआरटीसी में कार्यरत कर्मचारियों ने की मांग, समय पर सैलरी डालो सरकार

Himachal: Employees working in HRTC demand, government should pay salary on time
हिमाचलः एचआरटीसी में कार्यरत कर्मचारियों ने की मांग, समय पर सैलरी डालो सरकार

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
दिन-रात मेहनत करके यात्रियों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने वाले एचआरटीसी कर्मचारियों (HRTC Employees) को सरकार कब राहत देगी। एचआरटीसी में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनकी सैलरी समय पर डाली जाए। एचआरटीसी में कार्यरत कर्मचारियों की इस महीने की सैलरी न आने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस मुद्दे पर बिलासपुर एचआरटीसी वर्कशॉप में तैनात ज्यादातर कर्मचारियों का कहना था कि यह समस्या अभी का ही नहीं है बल्कि पिछली सरकार के समय में भी ऐसी समस्या आती रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नीट-2023 में एंडेवर एकेडमी के छात्रों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

उन्होंने कहा कि सैलरी न मिलने के कारण जहां पर उनका पूरा परिवार प्रभावित होता है उनके घर का खर्चा, बच्चों की पढ़ाई सब कुछ इस पर निर्भर है और जिसके चलते उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि उनकी सैलरी जल्द से जल्द दी जाए।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।