हिमाचलः नीट-2023 में एंडेवर एकेडमी के छात्रों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

हिमाचलः नीट-2023 में एंडेवर एकेडमी के छात्रों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा शहर में एंडेवर साइंस अकैडमी (Endeavor Science Academy) के छात्रों ने नीट-2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। संस्थान में से 3 छात्रों ने नीट परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। यशिका सुपुत्री रामेश्वरम ने 501, श्रेया सुपुत्री चंद्र महाजन ने 506, रुद्राक्ष ने 563 अंक लेकर अपनी एमबीबीएस सीट कंफर्म की है।

इसके अलावा रिया चौधरी ने 485, स्मृति ने 440 अंक लिए है। संस्थान के निर्देशक विशाल कपिल ने इस सफलता के लिए पूरी टीम व छात्रों की मेहनत को दिया, जिससे छात्र इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को उत्तीर्ण कर सके। संस्थान से अब तक 15-डॉक्टर, 18-इंजीनियर और काफी छात्र विभिन्न परीक्षाओं से उत्तीर्ण होकर सरकारी संस्थानों में एडमिशन ले चुके हैं।

संस्थान में इस समय नीट ड्रॉपर की क्लास शुरु हो गई जिसमें अनुभवी अध्यापकों द्वारा कांसेप्ट बेस्ड तैयारी करवाई जा रही है। इन क्लासेस में विद्यार्थियों को रोज क्लासेस के साथ डॉट सैशन भी लगाया जाता है। जिसमें अध्यापक, विद्यार्थी के लिए एक मेंटर की तरह काम करता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 10वीं कक्षा के छात्र को जंगली बंदरों ने किया लहूलुहान

हर सोमवार को नीट पैटर्न के अनुसार टेस्ट लिया जाता है। जरूरतमंद छात्रों के लिए अकैडमी की तरफ से छात्रवृत्ति भी दी जाती है जिससे हर विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर सके।

विशाल कपिल ने बताया कि उनके संस्थान में 15 से 20 विद्यार्थियों से ज्यादा विद्यार्थी एक ग्रुप में नहीं रखे जाते, जिससे हर एक विद्यार्थी को उचित वातावरण में डॉउट क्लियर करवाकर तैयारी करवाई जाती है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।