हिमाचलः मिनी हरिद्वार में लोगों ने किया ख्वाजापीर का विसर्जन

Himachal: People immersed Khwajapir in Mini Haridwar
हिमाचलः मिनी हरिद्वार में लोगों ने किया ख्वाजापीर का विसर्जन

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली कस्बे में सावन संक्रांति के अवसर पर ख्वाजापीर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मेहरा समुदाय के लोगों ने सामूहिक तौर पर एक किश्ती को भव्य रूप में सजाकर इसमें ख्वाजापीर की प्रतिमा रखकर विधिवत पूजा-अर्चना और बाद इसे निकटवर्ती नदी में इसका विसर्जन किया गया।

इससे पहले समुदाय के लोगों ने भव्य किश्ती को ज्वाली मेन बाजार से लेकर अपने देवता का जयघोष किया। बेहड़ा विसर्जन के बाद मिनी हरिद्वार ज्वाली के किनारे पर युवाओं की ओर से लंगर भी लगाया गया।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित अमृत सरोवर किसानों के लिए वरदान

लोगों की प्राचीन आस्था को उजागर करता यह त्योहार हर साल सावन माह की संक्रांति पर धूमधाम से मनाया जाता है। लोगों की आस्था है कि जब बरसात में नदी-नालों में पानी उफान पर होता है तो इस स्थिति में मछली सवार ख्वाजापीर देवता उनकी रक्षा करता है और उन्हें हर प्रकार की अनहोनी से बचाकर रखता है।


हालांकि, इसके पीछे कुछ दंतकथाएं भी जुड़ी हैं, जिन्हें आधार मानकर लोग इस परंपरा को निभाते हैं और इसके लिए युवा पीढ़ी को भी अवगत करवाते हैं। इस मौके पर ज्वाली नगर पंचायत के मौजूदा पार्षद तिलक राज रपोत्रा, डॉं मनोज रपोत्रा, शिव कुमार नीलू, गोविंद मेहरा, शेर सिंह, अश्विनी सरोच, बिहारी लाल रपोत्रा, किशन चंद रपोत्रा, कपिल मेहरा, अवतार सिंह, नारायण सिंह, केवल कृष्ण, अभिनव कुमार, दुर्गेश कुमार, पृथ्वी मेहरा, संजय कुमार, विनोद कुमार, रामपाल, श्याम लाल सुकारा, विनय कुमार, नीरज कुमार निज्जू, मोहिंद्र सिंह, मुखत्यिार सिंह, कृष्ण चंद रपोत्रा, प्रकाश चंद, अशोक कुमार, संतोष कुमार, मनोज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।