35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी चेन्नई में चढ़ा हिमाचल पुलिस के हत्थे

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश ने धोखाधड़ी, मारपीट या न्यायल से उघोषित आरोपियों के प्रति अपना कड़ा रूख अपना रखा है। यह अरोपी कहीं पर भी हो प्रदेश पुलिस ने इनकों पकड़ने के लिए हर संभंव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक धोखाधड़ी के आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर करीब 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज। पकड़े गए आरोपी की पहचान बालामुर्गन के तौर पर की गई है। यह पैरांबौर चेन्नई का रहने वाला है।

15 फरवरी को दर्ज हुई थी एफआईआर…
पकड़े गए आरोपी पर 15 फरवरी को छोटा शिमला थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम बनाई थी। टीम दो दिन से चेन्नई में थी। आरोपित को गिरफ्तार कर शिमला लाया गया है। आरोपित पर चेन्नई में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपित और उसके सहयोगी के नाम पर कई फर्जी कंपनियां पंजीकृत हैं। मैकेंनजी इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक तेज सिंह और मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि शिमला के पंथाघाटी में उनकी कंपनी का कार्यालय है। वे सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य करते हैं।

दिसंबर 2021 को उन्होंने चेन्नई की एक कंपनी को पाइप का आनलाइन 46 लाख का आर्डर दिया था और सारी राशि का आनलाइन भुगतान कर दिया। कुछ दिन बाद कंपनी ने 11 लाख 15 हजार के पाइप भेज दिए, लेकिन बाकी का आर्डर कंपनी ने पूरा नहीं किया। कई बार फोन पर संपर्क करने पर चेन्नई की कंपनी के प्रतिनिधि टालमटोल करते रहे। अब काई फोन नहीं उठा रहा है। हालांकि इससे पहले भी इस कंपनी से कई बार पाइप मंगवाए थे। ठगी का अहसास होने पर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपित ने शिमला में दूसरे लोगों को तो नहीं ठगा है।