हिमाचलः 20 मार्च को पुलिस कांस्‍टेबल की लिखित परीक्षा, 1334 पदों पर होगी तैनाती

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए अब लिखित परीक्षा 20 मार्च को हो सकती है। इस संबंध में आइजी एपीटी एवं हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जेपी सिंह ने आइजी रेंज व जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि परीक्षा 20 मार्च को करवाई जा सकती है।

इसके लिए उन्होंने रेंज, जिलों से शारीरिक परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों की सूची मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखित परीक्षा के लिए सीटिंग प्लान व परीक्षा केंद्रों की जानकारी एक माह के अंदर मांगी है। पत्र में कहा गया है कि ऊना व हमीरपुर जिले भी भर्ती की रिपोर्ट भेजें। वहां भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही पूर्ण होगी, तभी इसकी जानकारी मिल पाएगी।

1334 पदों पर होगी तैनती…
पुलिस विभाग में 1334 कांस्टेबल की भर्ती होगीए इनमें 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल रखे जाएंगे, जबकि 91 पुरुष कांस्टेबल को बतौर चालक भर्ती किया जाएगा। पहली बार कोविड-19 प्रोटोकाल क्रियान्वयन की एवज में अभ्यर्थियों से फीस वसूली गई है। भर्ती के लिए 1,87,311 आवेदन आए। शारीरिक दक्षता परीक्षा अधिकांश जिलों में पूरी हो चुकी है। अब लिखित परीक्षा होगी।