हिमाचलः बद्दी में पुलिस ने गाड़ी से बरामद की अवैध शराब की 22 पेटियां

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के सनसिटी मार्ग पर निमंत्रण पैलेस के समीप एसआईयू टीम ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसआईयू टीम ने एक स्विफ्ट कार से गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की 22 पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार बद्दी एसआईयू टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बद्दी सनसिटी मार्ग पर दो युवक गाड़ी में अवैध शराब ले जा रहे हैं।

जिस पर एसआईयू इंचार्ज नरेश कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल श्याम सिंह, एचएचसी किशोर कुमार, कॉन्स्टेबल बलविंदर, दिनेश, भूपिंदर व मुकेश के साथ सनसिटी रोड पर निमंत्रण पैलेस के समीप नाका लगा लिया। नाके के दौरान टोल बैरियर की तरफ से एचपी 12पी 1497 स्विफ्ट कार को सूचना के आधार पर चेकिंग के लिए रोका तो कार में सवार मोंटी निवासी यूपी व शांतनु निवासी हरियाणा टीम को देखकर घबरा गए जिस पर कार की तलाशी ली गई तो कार की पिछली सीट व डिक्की में 20 पेटियां देसी शराब व 2 पेटी अंग्रेजी शराब की पाई गई। टीम ने दोनों युवकों को आबकारी अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जबरन शादी करना मृतक महिला पर पड़ा भारी, उतारी गई मौत के घाट

 

एडिशनल एसएचओ बद्दी बिक्रम सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एसआईयू टीम को स्विफ्ट कार से अवैध शराब ले जाने की जानकारी मिली थी सूचना के आधार पर एसआईयू टीम ने सनसिटी रोड पर निमंत्रण पैलेस के समीप नाके के दौरान स्विफ्ट कार से 20 पेटी देसी शराब व 2 पेटी अंग्रेजी शराब सेल इन चंडीगढ़ बरामद की है। कार सवार दो युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।