हिमाचलः ध्यान व योग से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का होता है प्रवाह

अंतिम दिन 200 भक्तों ने ली संत सुधांशु महाराज से नाम दीक्षा

उमेश भारद्वाज। मंडी

विश्व जागृति मिशन दिल्ली द्वारा मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित जवाहर पार्क में आयोजित 4 दिवसीय विराट भक्ति सतसंग रविवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर लगभग 200 श्रधालुओं ने संत सुधांशु महाराज से नाम दीक्षा लेकर उनको अपना गुरु धारण किया और उनसे गुरु शिक्षा ली। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने भी सुंधाशु महाराज के सानिध्य में आयोजित सतसंग में मौजूदगी दर्ज करवाई।

आचार्य सुधांशु महाराज ने कहा कि जीवन में गुरु का आगमन होने से जीवन धन्य हो जाता और उनके सारे कष्ट कलेश दूर होते हैं। उन्होंने भक्तों को पूजन के लिए विविध नियम और आसन भी बताए। उन्होंने कहा कि ध्यान व योग के माध्यम से कैसे अपने जीवन में वह सकारात्मक ऊर्जा को प्राप्त कर सकते हैं ताकि परमात्मा के निकट जाने के मार्ग प्रशस्त को किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विश्व पर्यावरण दिवस पर CM ने साईकिल रन और छात्र रैली को किया ओक ओवर से रवाना

इसी बीच पूर्णिमा पर भक्तजनों ने गुरु आरती भी की। इसी बीच संत सुधांशु महाराज ने ओड़िसा के बालासोर में बीते दिवस हुई रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इस दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।