हिमाचलः खेलो इंडिया के वेटलिफ्टिंग में राधिका कटोच ने हासिल किया सिल्वर मेडल

Himachal: Radhika Katoch won silver medal in Khelo India weightlifting
हिमाचलः खेलो इंडिया के वेटलिफ्टिंग में राधिका कटोच ने हासिल किया सिल्वर मेडल

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में आयोजित खेलो इंडिया में उपमण्डल इंदौरा जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत इंदौरा की बेटी राधिका कटोच ने 81 किलोग्राम की कैटागिरी महिला वर्ग में 178 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की है।
अपनी विधानसभा की इस प्रतिभावान लड़की को आज इंदौरा की पूर्व विधायिका रीता धीमान ने राधिका कटोच के घर जाकर उसे इस उपलब्धि पर सम्मानित कर बधाई दी। इंदौरा की पूर्व विधायक रीता धीमान ने कहा कि यह पूरे इंदौरा क्षेत्र व प्रदेश के लिये गर्व की बात है कि एक साधारण से परिवार से संबंध रखने वाली हमारे क्षेत्र की बेटी ने पूरे देश में प्रदेश और अपने गाँव का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मलीया कचरा प्रबंधन योजना में बन सकता है परिवार रिट्रो फिटिंग शौचालय

ज्ञात रहे कि राधिका कटोच एक साधारण किसान परिवार से सम्बध रखती हैं और उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से यह साबित कर दिया है कि आज लड़कियां भी हर क्षेत्र में बुलंदियों के झंडे गाड़ने में पुरुषों से कम नहीं हैं। इस मौके पर राधिका कटोच ने बताया कि वह राजकीय महाविद्यालय ऊना में पड़ रही और हिमाचल का प्रतिनिधित्व करती है।

उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच को दिया है। राधिका कटोच ने बताया कि उनका लक्ष्य अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भारत की तरफ से खेलकर मेडल जीतना है। इस दौरान पूर्व विधायक रीता धीमान के साथ पुष्प, अरुण, भाजपा मंडल इंदौरा महामंत्री हरदीप सिंह, बलबीर कटोच सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाताः दिनेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।