चामुंडा खड्ड में मिली डेडबॉडी की हुई शिनाख्त, लुधियाना की थी रहने वाली, थी लॉ स्टूडेंट

उज्जवल हिमाचल। योल

चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के पास बनेर खड्ड में बीते कल बुधवार को मिली अज्ञात युवती की शिनाख्त आज वीरवार को उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा कर ली गई है। युवती का नाम खुशप्रीत कौर सुपुत्री जगतार सिंह आयु 23 वर्ष, मकान नंबर 383 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा फिरोजपुर रोड लुधियाना भरत नगर चौक पंजाब की रहने वाली थी।

कांगड़ा पुलिस के द्वारा कल शाम बुधवार को ही मृतक युवती के परिजनों से संपर्क करके उन्हें इस घटना की जानकारी दे दी गई थी जिसकी पुष्टि आज वीरवार को उसके परिजनों ने कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के समक्ष की। उन्होंने बताया की पिछले दो-चार दिनों से उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह बार बार भगवान से मिलने की बात कह रही थी जिसमें उसने चामुंडा देवी के दरबार में जाने की बात भी कही थी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मलीया कचरा प्रबंधन योजना में बन सकता है परिवार रिट्रो फिटिंग शौचालय

यह युवती लॉ एलएलबी की छात्रा थी। आज शाम तक युवती के शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत उसके शव को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पूर्णतया स्पष्ट हो जाएगा की युवती की हत्या हुई है या एक्सीडेंट है या सुसाइड है, पुलिस सभी पहलुओं पर पूरी तरह निष्पक्ष होकर यह जांच कर रही है।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।