हिमाचलः मलीया कचरा प्रबंधन योजना में बन सकता है परिवार रिट्रो फिटिंग शौचालय

हिमाचलः मलीया कचरा प्रबंधन योजना में बन सकता है परिवार रिट्रो फिटिंग शौचालय

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
खुला शौच मुक्त (open defecation free) घोषित हो चुके हमीरपुर जिला के परिवार रिट्रो फिटिंग शौचालय बना सकते हैं। मलीया कचरा प्रबंधन द्वारा तैयार इनका निर्माण किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से 5 हजार की राशि भी प्रदान की जाएगी।

रिट्रो फिटिंग शौचालय के तहत सेफ्टी टैंक का निर्माण किया जाएगा यानी कि जिन लोगों के सेफ्टी टैंक भरने वाले या फिर भर चुके हैं। एक टैंक का निर्माण कर सकते हैं। साथ में निर्मित होने वाले को शौचालय के साथ अटैच किया जा सकता है तथा पुराने से सेफ्टी टैंक गंदगी जमा होगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः खडूल के रजत जयंती समारोह में पारस स्कूल का गिद्धा प्रथम

अभी तक सेफ्टी टैंक के भर जाने की सूरत में इसके निस्तारण का कोई उचित प्रबंध नहीं था। ऐसे में रिट्रो फिटिंग शौचालय बनाने की योजना कारगर साबित होगी। इस योजना के तहत मनरेगा तथा 15वें वित्त आयोग में 40 टैंकों का निर्माण होगा।

मनरेगा के तहत प्रति पंचायत 40 रिट्रो फिल्टिंग शौचालय बनाए जाएंगे जबकि 15 वित्त आयोग के तहत प्रति पंचायत में 10 सेफ्टी टैंक का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग हमीरपुर परियोजना अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मलीया कचरा प्रबंधन योजना में परिवार अपने शौचालय के साथ एक और सेफ्टी टैंक बनवा सकते हैं।

डबल सेफ्टी टैंक होने की वजह से टैंक के भर जाने के उपरांत उसे सेफ्टी टैंक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए विभाग की तरफ से पांच हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।