हिमाचलः देई दा नौण पंचायत के प्रतिनिधियों ने डीसी से की मांग जल्द हो सड़क का निर्माण

Himachal: Representatives of Dei Da Naun Panchayat demand from DC that road should be constructed soon
हिमाचलः देई दा नौण पंचायत के प्रतिनिधियों ने डीसी से की मांग जल्द हो सड़क का निर्माण

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर जिला (Hamirpur) के अन्तर्गत आने वाले देई दा नौण पंचायत के प्रतिनिधियों ने डीसी से मिलकर मांग उठाई है कि उनके क्षेत्र में बनने वाले संपर्क मार्ग पर जहां अवरूद खड़ा हो रहा है वहां की निशानदेही अमल में लाई जाए ताकि यह संपर्क मार्ग अति शीघ्र बनकर पूरा हो सके।

पंचायत प्रधान सपना रानी, पूर्व प्रधान रंजन शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधियों का कहना है कि निर्माणाधीन नरेली भड्डू संपर्क मार्ग में महाल, अदरेली, ब्राह्मणा में सरकारी भूमि और नालों की निशानदेही करवाई जाए। उनका कहना है कि करीब पौने 2 किलोमीटर संपर्क मार्ग निर्मित हो इसके लिए सरकारी खसरा नंबरों के पास लिखित सहमति के बावजूद कुछ असमंजस की वजह से एक पक्षकार संपर्क मार्ग को अवरुद्ध कर रहा है। साथ लगते सरकारी खसरा नंबरों की तहसीलदार के माध्यम से तुरंत निशानदेही अमल में लाई जाए।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः प्रदेश के मंदिरों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसितः मुकेश अग्निहोत्री

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि निशानदेही शीघ्र होती है तो जो थोड़ी सी सड़क बनने योग्य है वह बनकर तैयार हो जाइए और जिसका लाभ गांवों को मिलेगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।