हिमाचल: चौक-चौराहे तक पहुंची वायरल पत्र की चर्चा, सरकार की छवि हुई तार-तारः जयराम

उज्जवल हिमाचल। मंडी

प्रदेश सरकार के दो आईएएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से जांच की मांग को लेकर वायरल हुए पत्र के बाद सूबे में राजनीति अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। मामले को लेकर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने मंडी दौरे के दौरान मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कथित वायरल पत्र को लेकर चर्चा चली हुई थी।

पत्र में पैसों और निजी जीवन के विषय को लेकर काफी गंभीर आरोप लगे हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को मामले में पत्र लिखने वाले को लेकर जांच की जानी चाहिए। इस बात की तह तक जाकर हर चीज की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वायरल पत्र की चर्चा प्रदेश के हर चौक-चौराहे तक पहुंच गई है। इससे प्रदेश सरकार की छवि तार-तार हो गई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के गंभीर आरोपों की जांच बहुत आवश्यक है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक होने के बाद अब जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन बैठकों के माध्यम से 30 मई को केंद्र सरकार के 10 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर देश और प्रदेश में शुरू हुए महा जनसंपर्क अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बड़ा देव कमरुनाग के सरानाहुली मेले की तैयारियां हुई शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार अपना नव वर्ष का कार्यकाल पूरा कर दशक की ओर बढ़ रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में सम्मान के साथ-साथ पूरे विश्व में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे देशों में जाने पर उन देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भारत की संस्कृति का सम्मान करते हुए उनके पांव छूने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जिलास्तरीय मेलों के लिए स्थानीय पंचायत, नगर परिषद या नगर पंचायत द्वारा आयोजन करने को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी की गई है। लेकिन सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध कुथाह मेले को लेकर सीएमओ कार्यालय से नोटिफिकेशन जारी कर अलग व्यवस्था की गई। मामला प्रदेश हाईकोर्ट में जाने के बाद स्थानीय पंचायत को मेले के संचालन के लिए कहा गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रदेश की देव संस्कृति के बारे में जानकारी नहीं है और मेलों में राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।